"जनिये" डॉ भीमराव अम्बेडकर का जीवन परिचय | Dr. Bhim Rao Ambedkar biography in hindi

भीमराव अम्बेडकर को बाबासाहेब नाम से भी जाना जाता है. अम्बेडकर जी उनमें से एक है, जिन्होंने भारत के संबिधान को बनाने में अपना योगदान दिया था. अम्बेडकर जी एक जाने माने राजनेता व प्रख्यात विधिवेत्ता थे. इन्होंने देश में से छुआ छूत, जातिवाद को मिटाने के लिए बहुत से आन्दोलन किये. इन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों को दे दिया, दलित व पिछड़ी जाति के हक के लिए इन्होंने कड़ी मेहनत की. आजादी के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरु के कैबिनेट में पहली बार अम्बेडकर जी को लॉ मिनिस्टर बनाया गया था. अपने अच्छे काम व देश के लिए बहुत कुछ करने के लिए अम्बेडकर जी को 1990 में देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया. अम्बेडकर जयंती या भीम जयंती, 14 अप्रैल को मनाया जाने वाला एक वार्षिक उत्सव है, जो बी आर अम्बेडकर की स्मृति में मनाया जाता है। यह बाबासाहेब डॉ। बी.आर. अंबेडकर का जन्मदिन जिनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। 2015 से इसे पूरे भारत में आधिकारिक सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाया जाता है। अम्बेडकर जयंती केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में मनाई जाती है।